तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : हवा के निम्न दबाव के फ्लस्वरूप हो रही हल्की बारिश जहां गुलाबी ठंड की रंगत को और गाढ़ा कर रही है, वही क्रिसमस की खुशियों से समूचा जंगल महल जगमगाता नजर आ रहा है। गिरजाघरों में रौनक बढ़ती जा रही है।
समाज का हर वर्ग इस खुशी में शामिल होकर नए साल का स्वागत करने को आतुर नजर आ रहा है। यही वजह है कि क्रिसमस से पहले ही क्रिसमस कार्निवल व अन्य आयोजनों की झड़ी लग चुकी है।
इस क्रम में सेक्रेड हार्ट चर्च, सिक्स्थ एवेन्यू, खड़गपुर में क्रिसमस कार्निवल का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वर्चुअली किया गया।
उद्घाटन समारोह में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के जिला मजिस्ट्रेट खुर्शीद अली कादरी, पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार तथा खड़गपुर के एसडीओ योगेश पाटिल राव, मेदिनीपुर – खड़गपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रदीप सरकार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा की वर्षान्त में क्रिसमस मना कर हम बीते वर्ष की विदाई और नए साल का स्वागत करते हैं। देश – प्रदेश के साथ विश्व इसी प्रकार हर्षोल्लास से जगमग रहे, यही कामना है I जिले के अन्यान्य हिस्सों में भी क्रिसमस उत्सव का आयोजन लगातार किया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।