खड़गपुर : झाड़ग्राम लाइफलाइन सोसाइटी के सदस्यों ने जामबनी थाना अंतर्गत जुगीबांध गांव के पिछड़े शबर जनजाति इलाके में कंबल वितरित किये I सोसायटी का मुख्य उद्देश्य लोगों को कंबल बांटकर “नशे से परहेज” के प्रति जागरूक करना था।
इस गांव के शबर लोगों को कम उम्र में ही नशे के चलते उनके शरीर में बुढ़ापा और बीमारियां घर कर लेती हैं I
सोसायटी की सचिव सुष्मिता मंडल पेशे से शिक्षिका हैं। उन्होंने कोरोना के दौरान कई बार इलाके में खाद्य सामग्री और मास्क बांटे और देखा कि उनमें नशे के प्रति जागरुकता की कमी है I
उनकी दुर्दशा देखकर उन्होंने कंबल बांटने से पहले अच्छे से समझाया, ताकि आने वाली पीढ़ी उनसे सीख ले, इसलिए उन्हें इस लत से दूर रहना चाहिए I
कुछ लोगों ने कहा कि अब वे अब नशा नहीं करेंगे , इसलिए अच्छी गुणवत्ता वाला कंबल पाकर खुश हैँ। सोसायटी की ओर से बताया गया कि यहां के बच्चे पढ़ेंगे तो किताब-कॉपी मुहैया करायी जायेगी़ गांव के 80 फीसदी लोग कंबल पाकर खुश दिखे I संस्था की ओर से दोबारा गांव में ऐसे अभियान चलाने की घोषणा की गई I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।