जेईई-मेन्स 2022 : रिज़ल्ट जारी, 14 छात्रों ने हासिल किए 100 में से 100 अंक

नयी दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को JEE (मेंस) के पहले सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया है. पहले सत्र में कुल 14 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक यानी 100 में से  100 अंक हासिल किए हैं। हालांकि, अभी इन्हें टॉपर का खिताब नहीं मिला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के मुताबिक, जेईई (मेंस)- 2022 परीक्षा के दोनों सत्रों के बाद अभ्यर्थियों की रैंक बनाई जाएगी। जिन छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं, उनमें हरियाणा के सार्थक माहेश्वरी, तेलंगाना के अनिकेत चट्टोपाध्याय, तेलंगाना के ही धीरज, आंध्र प्रदेश से कोय्यन्ना सुहास, झारखंड से कुशाग्र श्रीवास्तव, पंजाब से मृनाल गर्ग, असम की स्नेहा पारीक और राजस्थान से नव्या शामिल हैं।

सौ फीसदी अंक हासिल करने वाले सबसे अधिक 4 छात्र तेलंगाना से हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य सत्र 1 का परिणाम घोषित किया। छात्र jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपनी रिज़ल्ट देख सकते हैं। जेईई मेन्स 2022 के सत्र 1 के पेपर वन (बीई और बी-टेक) के परिणाम घोषित किए गए हैं जबकि जेईई मेन्स रिज़ल्ट 2022 के पेपर-2 (बी-आर्क और बी-प्लानिंग) के नतीजे आने अभी भी बाकी हैं।

जेईई मेन्स सत्र-1 की परीक्षा 13 भाषाओं में हुई थी। इसके लिए 8,72,432 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 7,69,589 छात्रों ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 407 शहरों में 588 सेंटर्स पर आयोजित हुई थी। जेईई मेन्स सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं। उम्मीद जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन्स सत्र-2 के लिए परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + four =