![](https://kolkatahindinews.com/wp-content/uploads/2024/12/banner.jpg)
टोक्यो। जापान टेक्नोलॉजी के मामले में इतनी तरक्की कर चुका है कि वह इंसानों को किस तरह ज्यादा से ज्यादा आराम मिल सके, इसकी कोशिश करता रहता है। अभी हाल में जापान की एक कंपनी ने ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए नई तरकीब निकाली है। कंपनी ने ऑफिस में काम करने वाले लोगों को ‘पॉवर-नैप’ की सुविधा प्रदान की है। जापान की एक कंपनी आईटोकी (ITOKI) ने अपने ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की कुर्सी को इस प्रकार बनाया है कि उसे रेक्लाइन करके बिस्तर में बदला जा सकता है,
जिसके बाद उसके कर्मचारी काम के दौरान आराम से जरूरी ‘पॉवर नैप’ ले सकते हैं। इंस्टाग्राम पर wealth आईडी से शेयर की गई एक फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एम्प्लॉई ऑफिस में कुर्सी को बेड में बदल कर दिन में आधे घंटे की नींद ले रहे हैं।
Must Read :
- दुनियाभर में कोविड पुनरुत्थान का खतरा बढ़ रहा हैः डब्ल्यूएचओ
- भीषण गर्मी से अमेरिका में 147 लोगों की मौत
- 46000 साल पुराने कीड़ों को वैज्ञानिकों ने किया जीवित
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते उन्होंने लिखा, ‘एक जापानी कंपनी कार्यालय में बहुत जरूरी पॉवर नैप के लिए एक समाधान लेकर आई है। उन्होंने एक ऑफिस चेयर बनाई है जो पूरी तरह से सपाट झुक सकती है, जिससे आप जब भी जरूरत हो आराम से झपकी ले सकते हैं। सीधे बैठने और काम करने से लेकर तुरंत झपकी लेने के लिए लेटने के लिए बटन दबाने जितना आसान है!’
हाल में ही में एक जापान की एक कंपनी ने ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए दोपहर में पॉवर नैप के लिए ‘नैप बॉक्स’ का निर्माण किया था और उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि लोगों को दोपहर में 2:00 से 2:30 बजे तक पॉवर-नैप लेना जरूरी है।