सामी-सामी गाना पर जान्हवी कपूर ने किया डांस

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने सुपरहिट गाना सामी-सामी पर डांस किया है। जान्हवी कपूर ने दुबई में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में शिरकत की।इस दौरान जान्हवी कपूर ने अवॉर्ड शो में शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जान्हवी कपूर नेफिल्म ‘पुष्पा’ के ‘सामी सामी’ गाने पर स्टेज पर परफॉर्मेंस दी। इस दौरान वह रश्मिका मंदाना के हुक स्टेप करती दिखाई दी।

जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। जान्हवी कपूर जल्द ही मिस्टर एंड मिसेज माही, बड़े मियां छोटे मियां, बवाल, दोस्ताना 2, बॉम्बे गर्ल और रणभूमि जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

तुषार कपूर की फिल्म मारीच का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर की आने वाली फिल्म मारीच का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म मारीच में तुषार कपूर,नसीरुद्दीन शाह, राहुल देव और अनीता हसनंदानी की अहम भूमिका है। मारीच का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। तुषार कपूर फिल्म ‘मारीच’ में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे। नसीरुद्दीन शाह इस फिल्म में कैथोलिक पादरी के रोल में होंगे। तुषार एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म मैरिच का निर्माण किया जा रहा है। यह फिल्म 06 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =