एमपी रॉय, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर की जिलाधिकारी रश्मि कमल ने केशपुर ब्लॉक के दो शिविरों का दौरा किया। प्रखंड के १० नंबर अंचल अंतर्गत लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय तथा नेड़ादेउल दुआरे त्राण शिविर का उन्होंने निरीक्षण किया।
उनके साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । बता दें कि पिछले दिनों आए चक्रवाती तूफान यास से तटवर्ती इलाके काफी प्रभावित हुए थे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि दुआरे त्राण शिविर के माध्यम से ही लोगों की क्षतिपूर्ति के आवेदन लिए जाएंगे।
इसके लिए अंचल स्तर पर शिविर बनाए गए हैं। जिले में अब तक करीब १० हजार आवेदन पत्र जमा हो चुके हैं। सबसे ज्यादा आवेदन केशपुर प्रखंड से जमा हुए हैं। अन्यान्य प्रखंडों से भी आवेदन पत्र जमा हो रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक विवेचना के बाद मुआवजे की राशि आवेदक के खाते में जमा हो जाएंगे। दौरे को इसी कवायद से जोड़ कर देखा जा रहा है।