Jammu : जम्मू पुलिस ने रविवार को एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा भीड़ वाले इलाके को निशाना बनाने के लिए तैयार IED को बरामद किया है। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर रविवार तड़के हुए दो विस्फोट के बाद यह घटना सामने आई। एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारक्षेत्र वाले हिस्से में रविवार तड़के विस्फोटक से लदे दो ड्रोन गिरे जिससे धमाका हुआ, जिसमें एयरफोर्स के दो अधिकारी घायल हुए।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “जम्मू एयरफील्ड में दोनों धमाकों में हुए ड्रोन का इस्तेमाल संदिग्ध रूप से वहां विस्फोटक पदार्थों को गिराने के लिए किया गया था। जम्मू पुलिस के द्वारा एक और 5-6 किलोग्राम की आईईडी बरामद की गई है। यह आईईडी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े व्यक्ति के पास से बरामद हुई है और किसी भीड़ वाले इलाके में लगाने की योजना थी।
पुलिस के मुताबिक, आईईडी का वजन 5-6 किलोग्राम था और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। इस आईईडी मामले में और भी संदिग्धों के गिरफ्तार होने की संभावना है। इसी तरह की एक और घटना में रविवार को पुलिस ने नरवाल इलाके से एक आतंकी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 5 आईईडी बरामद की गई है।