Jalpaiguri: Traffic jam due to dispute between businessmen, police controlled the situation

जलपाईगुड़ी : व्यसायियों के विवाद से ट्रैफिक हुआ जाम, पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित

जलपाईगुड़ी (न्यूज़ एशिया)। जलपाईगुड़ी के दीनबाजार में सुबह सात बजे दुकान एक दुकानदार के सारे फल सड़क पर फेंकने के आरोप में दो व्यवसायियों के बीच खूब झड़प हुई। इससे आसपास के बहुत से लोग एकत्र हो गये। इसके कारण दीनबाजार ब्रिज से सटे इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित किया।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जलपाईगुड़ी दीनबाजार ब्रिज से सटे इलाके में दो फल व्यवसायी आपस में बहस कर रहे थे। दुकान के मालिक और दुकान के किरायेदार के बीच विवाद के चलते बाजार क्षेत्र में काफी लोग जमा हो गये। दुकान के मालिक ने  कथित तौर किरायेदार दुकानदार के दुकान का सारा फल सड़क पर फेंक दिया।

मालिक की शिकायत है कि किरायेदार दुकानदार लंबे समय से बिना किराया दिए कारोबार कर रहा है। इस घटना के कारण काफी ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पाकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला और ट्रैफिक को सुचारू किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + seven =