Jalpaiguri || The scene of devastation caused by the storm is disturbing

जलपाईगुड़ी || विचलित कर रहा तूफान से हुई तबाही मचाई का मंज़र

  • कई इलाकों में अभी तक नहीं पहुंची है बिजली

Kolkata Hindi News, जलपाईगुड़ी। चक्रवाती तूफान में जो तबाही मचाई है उसका मंज़र जलपाईगुड़ी  के विभिन्न इलाकों में देखा जा सकता है। किसी के घर के छत के टिन गया है, तो किसी का पूरा घर ही नष्ट हो गया है,  घरों के  टिन   पेड़ की शाखाओं पर लटके हुए देखे जा सकते हैं।

बिजली के पोल विभिन्न जगहों में टूटे पड़े है, हर जगह सिर्फ तबाही का मंजर आज भी दिख रहा है। तूफान से जलपाईगुड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर भी तबाह हो गया है। हॉस्टल और कॉलेज की चारदीवारी टूट गई है और काफी क्षति हुई है।

जलपाईगुड़ी और मैनागुड़ी के कई तूफान प्रभावित इलाकों में अब भी बिजली नहीं आयी है। तूफान प्रभावितों को काफी परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पद रहा है। हालाँकि अच्छी बात है कि कुछ लोग  तूफान प्रभावित की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − four =