जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी फणींद्र देव स्कूल के छात्रों ने सरकार द्वारा निर्धारित नीले और सफेद रंग के यूनिफार्म ने लेने से इंकार कर दिया। इस घटना को लेकर स्कूल में भारी तनाव देखा गया। मालूम हो कि अगले तीन दिनों तक स्कूल की पांचवीं से आठवीं कक्षा के छात्रों को नई यूनिफार्म बांटे जायेंगे। स्कूल यूनिफार्म वितरण से पहले ही छात्रों एंव अभिभावकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
अभिभावक बिना यूनिफार्म लिए घर चले गए। विरोध कर रहे अभिभावकों का कहना है कि मेरा बेटा इसी स्कूल में पढ़ता है। इतना पुराना स्कूल है। हमारे स्कूल में सफेद कपड़े और खाकी पैंट का यूनिफार्म है। यह पोशाक हमारी परंपरा है। सरकार नए यूनिफार्म देकर स्कूल की परंपरा को बर्बाद करने को कोशिश कर रही है।
इसलिए हमने साफ कर दिया कि हम नए कपड़े नहीं लेंगे। स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रकाश कुंडू ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है।’ मैं इस मामले की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से करूंगा।