जलपाईगुड़ी : बदमाशों ने कई बीघा में लगे परवल की खेती को किया नष्ट

– कर्ज में डूबे किसानों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

जलपाईगुड़ी। बदमाशों ने कई बीघा में लगे परवल की खेती को काटकर नष्ट कर दिया है। अपनी कड़ी मेहनत से उगाये फसल का ये अंजाम होता देख किसान फूट-फूट कर रोने लगे। रात के अंधेरे में बदमाशों ने एक के बाद एक खेतों के फसल काटकर नष्ट कर दिया। घटना जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के मागुरमारी इलाके में इस घटना से भारी हंगामा मच गया।

धूपगुड़ी ब्लॉक का मागुरमारी क्षेत्र आमतौर पर सब्जी उत्पादन में आगे रहता है। वहां के किसान कर्ज लेकर अलग-अलग समय पर अलग-अलग फसल का उत्पादन करते हैं। इस बार भी क्षेत्र के कई किसानों ने कर्ज लेकर परवल लगाया। फूल और फल दोनों आ चुके हैं, बस कुछ दिन और इंतजार के बाद इस इलाके की परवल बाजार में दिखने लगेगी।

इस स्थिति में गुरुवार की रात के अंधेरे में किसी ने 15 से 20 किसानों के परवल के खेतों को काट कर नष्ट कर दिया। स्वाभाविक रूप से उस क्षेत्र के किसानों के सिर पर जैसे आसमान टूट पड़ा है। उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा मजबूरन किसान अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से गुहार लगाने पर चर्चा कर रहे हैं। साथ ही प्रशासन से मुआवजे का दावा भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 1 =