जलपाईगुड़ी। दिन-दहाड़े इलाके में तेंदुए दिखने पर ग्रामीण दहशत में आ गए है। घटना जिले के मेटेली ब्लॉक के अपर चालसा रेलवे स्टेशन से सटे इलाके की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्थानीय निवासी नरबहादुर प्रधान के घर के पास काम चल रहा था। तभी एक कर्मी ने झाड़ी में तेंदुए को देखा। तेंदुए ने शख्स पर हमला करने की भी कोशिश किया, लेकिन हाथ में खुखरी लेकर चिल्लाने पर तेंदुआ भाग गया।
खबर फैलते ही ग्रामीण दहशत में आ गए। इसके बाद चालसा रेंज और खुनिया स्क्वाड के वनकर्मियों को सूचना दी गई। इसके बाद खुनिया स्क्वाड के वनकर्मियों ने मौके पर जाकर इलाके में तेंदुए की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले चालसा के डीईसी मोहल्ले में एक घर में घुसकर तेंदुए ने बछड़े को ले जाने की कोशिश की थी। आबादी वाले चालसा इलाके में तेंदुए का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। जिस वजह से ग्रामीणों ने इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है।