जलपाईगुड़ी। तृणमूल और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक सीपीएम में शामिल हो गए। जलपाईगुड़ी के गयेरकाटा के सांकोयाझोरा क्षेत्र के प्रधानपारा में यह तस्वीर देखनी को मिली। सांकोयाझोरा एक नंबर ग्राम पंचायत इलाके में इन लोगों के माकपा में शामिल होने के साथ ही पंचायत प्रधान के इस्तीफे की मांग उठाई गई। इसके अलावा गयेरकाटा के प्रधानपाड़ा में भी पंचायत और राज्य स्तर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जुलूस निकाला गया।
इलाके के सीपीएम नेता विराज सरकार ने आरोप लगाया कि सांकोयाझोरा एक नंबर ग्राम पंचायत में तृणमूल और बीजेपी ने मिलकर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है। सीपीएम नेता ने कहा कि अगले पंचायत चुनाव में वे उस पंचायत पर कब्जा कर लेंगे। दूसरी ओर तृणमूल ने इसके लिए सीपीएम की आलोचना की।
तृणमूल नेता मानस रंजन ठाकुर ने कहा, ”वाममोर्चा के उपप्रधान पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं। उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। ”उन्होंने कहा सीपीएम ओछी राजनीति कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल पर लोगों का विश्वास अब भी कायम है।