कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा अगले सप्ताह से शुरू हो रहे आगामी सत्र की कार्यवाही पर चर्चा करने के वास्ते 12 सितंबर को सलाहकार समिति की बैठक के लिए जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी को ‘‘निमंत्रण’’ भेजेगी। विधानसभा का विस्तारित मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और इसके 22 सितंबर तक चलने की संभावना है। विधानसभा सचिवालय सूत्रों के अनुसार 12 सितंबर की बैठक में कार्य मंत्रणा समिति के सभी सदस्यों को उपस्थित रहने का अनुरोध करने वाला पत्र शीघ्र ही भेजा जाएंगा। विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा,‘‘पार्थ चटर्जी अब भी विधायक हैं और विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य भी हैं।
नियमों के अनुसार एक पत्र उनके आवास पर भी भेजा जाएगा।’’ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मचारियों की कथित अवैध नियुक्तियों की जांच के सिलसिले में उन्हें 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। 28 जुलाई को उनसे मंत्री पद छीन लिया गया था और पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था। पार्थ को पिछले महीने विधानसभा की कई समितियों से हटा दिया गया था, हालांकि वह अब भी कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य हैं।