नयी दिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की आठवीं बटालियन के एक कांस्टेबल ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आज अपने तीन सहयोगियों को गोली मारकर घायल कर दिया और बाद में खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। बल के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आठवीं बटालियन के जवान ने पहले तीन सहयोगियों को गोली मारकर घायल कर दिया और बाद में उसने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
यह जवान जम्मू-कश्मीर में तैनात एड हॉक बटालियन की एक कंपनी का हिस्सा था। जो राज्य में सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी के लिए तैनात है। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे देविका घाट सामुदायिक केंद्र उधमपुर में घटी। भूपेंद्र सिंह नाम का यह जवान आईटीबीपी की दूसरी एडहॉक बटालियन में तैनात था। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।