तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भूमि रक्षा आंदोलन से जुड़ी अविस्मरणीय स्मृति के चलते पूर्व मेदिनीपुर जिले का नंदीग्राम मंगलवार को एक बार फिर महत्वपूर्ण हो गया। गैर राजनीतिक बैनर के तले भाजपा और टीएमसी दोनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने में कोई कसर बाकी नहीं रहने दी।
स्थानीय विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कृषक आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति भी जताई। दूसरी ओर भूमि रक्षा आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने में टीएमसी भी पीछे नहीं रही।
प्रातः 4:30 बजे से 6:30 बजे तक भूमि बेदखली निवारण समिति की पहल पर भांगा बेड़ा शहीद मंच पर अमर शहीदों की स्मृति सभा आयोजित की गई।
वक्ताओं ने कहा कि अमर शहीद भरत मंडल, शेख सलीम और विश्वजीत मा ईती नंदीग्राम और खेजुरी भूमि आंदोलन में पहले शहीद हुए।
इस अवसर पर भूमि बेदखली निरोधक समिति के सभी सदस्यों के अलावा राज्य नेता जया दत्ता, अध्यक्ष उत्तम बारिक, पूर्व मंत्री और विधायक अखिल गिरि, असित बनर्जी, चित्त माईती, ताम्रलिप्त नगर पालिका अध्यक्ष शेख सुफियान, अबू ताहेर, शेख.असगर, रंजीत मंडल,
स्थानीय दो ब्लॉक अध्यक्ष बप्पा गर्ग और समुधव दास सहित सभी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि नंदीग्राम का ऐतिहासिक भूमि रक्षा आंदोलन इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।