इजराइल ने किया हमास पर हमला, 40 मिनट में दागीं 450 मिसाइलें

येरूशलम। International news :  इजराइल और हमास (Hamas) के बीच संघर्ष तमाम अपीलों के बाद भी थमा नहीं है। बीती रात को इजराइल (Israel) ने हमास में जोरदार हमले करते हुए महज 40 मिनट के अंदर ही 450 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इनके जरिए इजराइल ने हमास के 150 से ज्यादा ठिकानों को टारगेट किया और भारी नुकसान पहुंचाया। इजराइल डिफेंस फोर्स ने बताया कि उसने मिसाइलों के जरिए अब तक की सबसे बड़ी बम वर्षा की है।

उसने अपने इन हमलों में हमास के सुरंगी ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है। हमास से छिड़े संघर्ष में इजराइल ने अब तक अपने आयरन डोम एरियल डिफेंस सिस्टम के जरिए दुश्मन के रॉकेटों को बड़ी संख्या में आसमान में ही नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं अपनी मिसाइलों से गजा में बड़ी संख्या में इमारतों को ध्वस्त किया है।

इजराइली सेना के हमलों में अब तक गाजा पट्टी में 111 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 31 बच्चे और 19 महिलाएं भी शामिल हैं। बीते 4 दिनों में इजराइल की ओर से की गईं एयरस्ट्राइक्स में ये मौतें हुई हैं। वहीं इजराइल के 8 नागरिकों की मौत हुई है। इजराइल के कई शहरों में भी गृहयुद्ध सरीखे हालात हैं।

कई जगहों पर यहूदियों और अरबों के बीछ झड़पों की खबरें सुनने को मिली हैं। गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक इजराइल की ओर से किए गए हमलों में 800 से ज्यादा नागरिक जख्मी भी हुए हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के कई नेताओं ने शांति की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 15 =