इस्लामपुर। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय ने 15 दिसंबर को इस्लामपुर कॉलेज की स्नातक स्तर की परीक्षा रद्द कर दी थी, मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा दोबारा शुरू हुई। परीक्षा को लेकर इस्लामपुर शहर सुरक्षा की चादर में लिपटा हुआ था। धारा 144 लागू होने के कारण दोपहर 3 बजे तक शहर की सभी जेरोक्स दुकानें बंद रहीं।
इस संबंध में इस्लामपुर कॉलेज के प्रभारी शिक्षक काजल रंजन बिस्वास ने कहा कि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के तहत आने वाले कॉलेजों में इस्लामपुर कॉलेज में छात्रों की संख्या सबसे अधिक है, इसलिए सही तरीके से परीक्षा कराना काफी मुश्किल है। हालांकि, प्रशासन और विश्वविद्यालय के अधिकारियों के पूर्ण सहयोग से, इस दिन परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
साथ ही इतिहास विभाग के तृतीय सेमेस्टर के छात्र बिप्लब सरकार ने बताया कि पिछले दिन रद्द हुई परीक्षा आज ली गयी। कुछ बाहरी शिक्षक इस दिन परीक्षा पर पहरा देने आए थे। छात्र ने कहा, इन सभी शिक्षकों ने छात्रों को पर्याप्त सहयोग प्रदान किया है।15 दिसंबर को रद्द की गई परीक्षा तीन भागों में आयोजित की गई थी।