मुंबई। आईपीएल 2022 की नीलामी में खिलाड़ियों को रिटेन करने के मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम प्रतिनिधियों के बीच आम सहमति बनने की जानकारी सामने आई है। संभावना है कि मौजूदा आठ फ्रेंचाइजियों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन (बनाए रखने) की अनुमति दी जाएगी। दरअसल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2021 के अंतिम चरण के दौरान बीसीसीआई और टीमों के प्रतिनिधियों के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई थी और समझा जाता है कि सभी टीमों ने अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दिए जाने पर सहमति जताई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी यह जानकारी सामने आई थी कि एक टीम को अधिकतम तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की अनुमति दी जाएगी। रिटेन खिलाड़ियों की कुल संख्या चार से अधिक नहीं होगी। वहीं यह भी सामने आया है कि अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की भी सीमा हो सकती है, एक टीम को दो से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति नहीं होगी।