बिना दर्शकों के आईपीएल होने का कोई मतलब नहीं : मदन लाल

नयी दिल्ली :  भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने कहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर फैसला तभी लिया जा सकता है जब कोरोना वायरस से उपजी वर्तमान स्थिति ठीक हो जाएगी। आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इस समय कोविड-19 के कारण जो स्थिति है उसे देखकर यह कहना मुश्किल होगा कि इस साल आईपीएल हो पाए। मदनलाल ने कहा, ‘एक बार कोरोना वायरस चला जाए तो क्रिकेट निश्चित तौर पर हो सकता है क्योंकि यह काफी प्रसिद्ध खेल है जिसे लगभग सभी लोग पसंद करते हैं। यहां तक की खिलाड़ी भी दर्शकों के सामने खेलना पसंद करते हैं और यह तभी हो सकता है जब स्थिति ठीक हो जाए।’मदनलाल ने साथ ही कहा कि बिना दर्शकों के आईपीएल हो इस बात का कोई मतलब नहीं है। 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य ने कहा, ‘खाली स्टैंड रहते आईपीएल खेलने का कोई मतलब नहीं है। यह सिर्फ खिलाड़ियों और प्रशंसकों की बात नहीं है यह उन लोगों की भी बात है जो प्रसारण आदि जैसे कामों के लिए सफर करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार स्थिति सुधर जाए तो बाकी सीरीजें भी हो सकती हैं और बीसीसीआई खोए हुए समय की भरपाई कर सकती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − one =