'Investment proposals worth Rs 4.40 lakh crore received at Bengal Business Summit'

‘बंगाल बिजनेस समिट में आए 4.40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव’

कोलकाता। बंगाल में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित आठवें वार्षिक बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) के दौरान राज्य को कुल 4.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के राजरहाट न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय व्यापार सम्मेलन के समापन सत्र में यह दावा किया। ममता ने कहा कि बंगाल निवेशकों के लिए प्रमुख गंतव्य बना हुआ है।

ममता ने कहा कि सम्मेलन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कुल 212 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) और आशय पत्रों (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए गए, जो निवेश स्थल के रूप में राज्य की क्षमता को उजागर करते हैं।

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान हमें कुल 4,40,595 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इससे बंगाल में रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे। निवेश के लिए मिले ये प्रस्ताव विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं।

मुख्यमंत्री ने 2011 से अपनी सरकार के विकास प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन उपायों से राज्य में 1.72 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठने में मदद की है।

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा, उद्योग और सामाजिक कल्याण पर हमारे निरंतर ध्यान से ये परिणाम आए। इससे पहले नवंबर, 2023 में हुए बीजीबीएस के सातवें संस्करण में ममता ने 3.76 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलने का दावा किया था।

ममता ने पिछले शिखर सम्मेलनों की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले सात बीजीबीएस संस्करणों में 19.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिसमें से 13 लाख करोड़ रुपये का काम पहले ही पूरा हो चुका है। बाकी साढ़े छह लाख करोड़ की परियोजनाएं पाइपलाइन में है।

उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण प्रगति निवेश के वादों को पूरा करने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता और एक व्यवसाय केंद्र के रूप में इसके बढ़ते आकर्षण को रेखांकित करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =