Investigation report of stampede at New Delhi Railway Station comes out

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की जांच रिपोर्ट आई सामने

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। आरपीएफ ने घटना की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेटफार्म 12, 13, 14, 15 और 16 की ओर जाने वाली सड़क भीड़ के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई थी। रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढऩे के कारण आरपीएफ इंस्पेक्टरों ने रेलवे स्टेशन प्रबंधकों को विशेष ट्रेन को जल्दी रवाना करने की सलाह दी थी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि भगदड़ रात 8:48 बजे हुई। शनिवार (14 फरवरी) को रात 8 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस प्लेटफार्म 12 से रवाना हुई। तभी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ लग गई। परिणामस्वरूप प्लेटफार्म 12, 13, 14, 15 और 16 की ओर जाने वाली सड़कें बंद कर दी गईं।

इसलिए रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर ने रेलवे स्टेशन प्रबंधकों को विशेष ट्रेन को जल्दी रवाना करने की सलाह दी। वहीं, हर घंटे 1,500 टिकटें बांटी जा रही थीं। टिकट बिक्री रोकने को कहा गया।

रिपोर्ट के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों ने सुबह 8.45 बजे भीड़ को कम करने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी समय यह घोषणा की गई कि कुंभ मेले में जाने वाली विशेष ट्रेन 12 नंबर से रवाना होगी।

कुछ ही देर बाद फिर घोषणा हुई कि कुंभ मेले में जाने वाली यह विशेष ट्रेन प्लेटफार्म 16 से रवाना होगी। इस प्रकार दौड़ शुरू हुई। रेलवे स्टेशन पर अधिकारी को भगदड़ शुरू होने की सूचना सुबह 8.48 बजे दी गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि घोषणा सुनने के बाद यात्री प्रयागराज स्पेशल ट्रेन पकडऩे के लिए प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से दौडऩे लगे।

यात्री 2 और 3 स्तर पर फुटब्रिज पर चढऩे लगे थे। उसी समय, लोग दूसरी ट्रेन पकडऩे के लिए नीचे आ रहे थे। इस बीच वहां हंगामा और अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग फिसलकर गिर गए और भगदड़ मच गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − ten =