संत रविदास जयंती पर अन्तरराष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी का आयोजन होगा

नागदा म.प्र.। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 140वीं आभासी आनलाईन अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी संत रविदास जी के जयंती समारोह के अवसर पर दि. 5 फरवरी को होगी। संगोष्ठी का विषय सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत संत रविदास और आज का विश्व रहेगा। यह जानकारी संगोष्ठी आयोजक राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सुरेशचन्द्र शुक्ल ‘शरद आलोक‘ नार्वे ओस्लो, विशिष्ट अतिथि डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली।

डॉ. अशोक कुमार भार्गव आई.ए.एस. पूर्व संभागायुक्त भोपाल, अध्यक्षता डॉ. शहाबुद्दीन शेख राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पुणे, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट वक्ता राष्ट्रीय मार्गदर्शक हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवावर इन्दौर एवं ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन रहेंगे। विशेष अतिथि राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय महासमुंद(छग) एवं राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष सुवर्णा जाधव पुणे होगी।

संगोष्ठी के संयोजक यशवन्त भण्डारी ‘यश‘ वरिष्ठ साहित्यकार राष्ट्रीय संयोजक झाबुआ एवं प्रस्तावना डॉ. रश्मि चौबे राष्ट्रीय महासचिव इकाई महिला गाजियाबाद, सरस्वती वंदना राष्ट्रीय सचिव डॉ. संगीता पाल तथा संचालक श्वेता मिश्र राष्ट्रीय सचिव पुणे रहेगी। धन्यवाद ज्ञापन शैली भागवत राष्ट्रीय संयुक्त सचिव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 15 =