कोलकाता। भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज द्वारा डिजाइन थिंकीग और क्रिटिकल थिंकीग विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में सभी गणमान्य अतिथियों प्रो. गाइ लिटलफेयर, डॉ. सीएस एडवोकेट ममता बिनानी, डॉ. शबीना ओमार, डॉ. परिमल मर्चेंट, प्रो. मीनाक्षी चतुर्वेदी, डायरेक्टर जनरल डॉ. सुमन मुखर्जी, डॉ. त्रिदीप सेनगुप्ता, टीआईसी डॉ. सुभब्रत गंगोपाध्याय ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर प्रो. मीनाक्षी चतुर्वेदी को शिक्षा में विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया और प्रो. गार्गी को सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। रेक्टर और डीन प्रो. दिलीप शाह ने सत्र में आए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और डिजाइन थिंकिंग और क्रिटिकल थिंकिंग के उद्देश्य को बताया।
सत्र एक में प्रो. वीसी और डीन, डिजाइन और क्रिएटिव टेक्नोलॉजीज एसोसिएटेड, ऑकलैंड तकनीकी विश्वविद्यालय से आए प्रमुख वक्ता प्रो. गाइ लिटलफेयर ने “डिजाइन थिंकिंग का परिचय” विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचारों को रखा। चार साल का एडवांस इंजीनियरिंग कोर्स है, जिसको इस तरह डिजाइन किया गया है जिसमें शोध, विश्लेषण गुणवत्ता आदि सभी विषयों को लिया गया है। प्रेजेंटेशन देकर अपनी बात कहते हुए डिजाइन आधारित सीखने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया।
दूसरी वक्ता डॉ. सीएस एडवोकेट ममता बिनानी अध्यक्ष, एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम-पश्चिम बंगाल चैप्टर ने माँ को प्रथम डिजाइनर माना और ब्लिंकिट, अनमोल बिस्किट आदि के उदाहरणों द्वारा क्रिटिकल थिंकिंग पर चर्चा की। एआई स्पाइडर को भी किसी ने बनाया है जो हमें सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इस सत्र के मॉडरेटर डॉ. परिमल मर्चेंट रहे जो ग्लोबल फैमिली फ्रैंचाइज़ी बिजनेस प्रोग्राम, एसपी जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल के निदेशक हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए ऐसी डिजाइन पर बल दिया जो प्रयोग करने में सुविधाएं दे।
दोपहर का भोजनावकाश के पश्चात दूसरे सत्र में टेक्निकल सेशन में “इंट्रोडक्शन टू क्रिटिकल थिंकिंग” विषय पर चर्चा हुई। “क्रिटिकल थिंग्स का परिचय” विषय पर वक्ता प्रो. दिलीप शाह, रेक्टर और छात्र मामलों के डीन वक्ता, प्रो. एचएम जहीरुल हक वीसी, कनेडियन बांग्लादेश विश्वविद्यालय और मुदार पाथेरियो/संचार सलाहकार, ट्राइसिस कम्यूनिटी ने अपनी बात रखी। डॉ. वसुंधरा मिश्र ने बताया कि प्रश्नोत्तरी सेशन में डॉ. सुमन मुखर्जी, डॉ. शबीना ओमार, प्रो. दिलीप शाह, डॉ. त्रिदीप सेनगुप्ता, डॉ. रेखा नारिवाल और डॉ. बी.एस. पाटिल और कॉमर्स के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की सलाहकार समिति में प्रो. दिलीप शाह और प्रो. मीनाक्षी चतुर्वेदी रहे और ऑर्गनाइजिंग कमेटी में डॉ. श्रेयसी घोष कन्वेनर, प्रो. दर्शना त्रिवेदी, प्रो. चंदन झा और शंख आचार्य रहे। तीसरे सत्र के टेक्निकल सत्र में विषय डिजाइन और क्रिटिकल थिंकिंग पर पत्र प्रस्तुत किए गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।