Inter school quiz competition organized on completion of 20 years of Medinipur Social Welfare Forum

मेदिनीपुर सोशल वेलफेयर फोरम के 20 वर्ष पूरे होने पर इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था मेदिनीपुर सोशल वेलफेयर फोरम जिसमें मुख्य रूप से मेदिनीपुर शहर के वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं, विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने संगठन के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।

इस वर्ष के विभिन्न कार्यक्रमों के एक भाग के रूप में सोमवार को मेदिनीपुर शहर के पारंपरिक विद्यासागर स्मृति मंदिर में एक अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई I खराब मौसम के बावजूद अविभाजित मेदिनीपुर के तीन जिलों के विभिन्न स्कूलों की 36 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लियाI

क्वालीफाइंग राउंड और सेमीफाइनल राउंड के बाद फाइनल राउंड आठ टीमों के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयोजक संस्था के सचिव नित्यानंद पांडा ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने कियाI

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई।प्रतियोगिता के क्विजर्स को प्रोत्साहित करने के लिए प्रख्यात उद्यमी प्रसेनजीत साहा, रेनेसां क्लब के अध्यक्ष प्रणब दुबे, प्रख्यात शिक्षक गौरी शंकर माईती, शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, प्रधान शिक्षक सुभाष जाना और मंच के सभी सदस्य और शुभचिंतक उपस्थित थे।

मेदिनीपुर क्विज़ सेंटर सोशल वेलफेयर सोसाइटी के क्विज़ मास्टर्स ने ऑडियो विजुअल मोड में क्विज़ प्रस्तुत किया। क्विज़ सेंटर की ओर से अरिंदम दास, शांतनु घोष, शुभराज अली खान, मृत्युंजय सामंत, सौनक साव आदि ने तेज़ और दिलचस्प क्विज़ का संचालन किया।

कड़े संघर्ष के बाद इस क्विज़ में झाड़ग्राम कुमुदकुमारी इंस्टीट्यूट के छात्रों ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि मेदिनीपुर रामकृष्ण मिशन के छात्र तीसरे स्थान पर रहे। फाइनलिस्ट टीमों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । शीर्ष तीन टीमों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 4 =