खड़गपुर : खड़गपुर के कोड़ापाड़ा में गुरुवार को एक और संस्कार केंद्र की शुरुआत हुई। यह मोहल्ला विशेष समुदाय की बस्ती के रूप में जानी जाती है। खड़गपुर स्थित यह स्थान टेंगरा हाट के पास स्थित है जो की शहर के शोर शराबे से दूर पिछड़ेपन के एक उदाहरण के रुप में जानी जाती है। संस्कार शाला अभियान के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता के मुताबिक शिक्षा के क्षेत्र में भले ही यहां स्कूल है मगर संस्कार और संस्कृति की कमी साफ़ नज़र आती है। इसी के तहत इस नए स्थान का चयन किया गया। काफ़ी उत्साह भरे माहौल में स्थानीय निवासियों के साथ नये गुरुकुल की शुरुआत की गयी।
इस कार्यक्रम में 60 बच्चों की उपस्थिति रही। बच्चों को कोरोना से कैसे बचाया जाए और कैसे रख रखाव हो, साथ ही साथ संस्कार की शिक्षा भी दी गई। लगभग डेढ़ घंटे का क्लास चला। पूरी बस्ती के लोग समर्थन में आए और बहुत ही अच्छी शुरुआत रही। ऐसा लोगों ने माना और आगे भी हमारे साथ रहने का वादा किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुमंतो महतो और सदस्यों में आकाश सिंह, अशोक सिंह, मोहन राव, शुभम बोस, सुरजीत मुडिना, राकेश मुदी और नवल किशोर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।