तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना काल में श्रमिकों के सामने दोहरी चुनौती है । हमें उद्योग भी बचाना है और अपनी मांगे भी मनवानी है । पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में आयोजित होजियारी श्रमिकों के सम्मेलन में यह बात वक्ताओं ने कही । स्थानीय उत्तर जियादा हाई स्कूल परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में करीब दो सौ होजियारी श्रमिक उपस्थित थे । शहीद वेदी पर माल्यार्पण से सम्मेलन की शुरुआत हुई । सम्मेलन में राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक का संदेश वार्ता पढ़ कर सुनाया गया । वक्तव्य रखने वालों में यूनियन के अध्यक्ष मधुसूदन बेरा और सलाहकार नारायण चंद्र नायक प्रमुख रहे।
सम्मेलन में तय हुआ कि २६ नवंबर को आहूत औद्योगिक हड़ताल में होजियारी श्रमिक भी शामिल होंगे । सम्मेलन में नारायण चंद्र नायक सलाहकार , मधुसूदन बेरा अध्यक्ष तथा नेपाल बाग और तपन कुमार आदक को संयुक्त सचिव मनोनीत करते हुए ३३ सदस्यीय जिला कमेटी गठित की गई । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल और लॉक डाउन की सबसे ज्यादा कीमत श्रमिकों को चुकानी पड़ी है । हमें नई चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करना होगा । सम्मेलन में सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि के लिए संघर्ष का प्रस्ताव भी पारित किया गया ।