अरुणाचल में भारतीय युवक का अपहरण चिंताजनक : राहुल

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश में एक किशोर का चीनी सेना द्वारा अपहरण किए जाने की घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए इस पर गहरी चिंता व्यक्त की है। गांधी ने ट्वीट किया, “गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है। हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे। प्रधानमंत्री की बुज़दिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फ़र्क़ नहीं पड़ता। इससे पहले कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ” माननीय मोदी जी, चीनी सेना का ये दुस्साहस कैसे कि हमारी सरज़मीं पर फिर घुसपैठ की। चीन की ये हिम्मत कैसे हुई कि वह नागरिक को अगवा कर ले गए।

हमारी सरकार चुप्पी क्यों साधे है। आप अपने सांसद की अपील क्यों नहीं सुन रहे। अब ये मत कहिएगा-न कोई आया, न किसी को उठाया।” गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद तापिर गाओ ने दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-पीएलए ने राज्य में भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग जिले से 17 वर्ष के मीराम तारौन का अपहरण कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + six =