Indian golfer Tvesa Malik misses the cut

भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक कट से चूकीं

जॉर्ज (दक्षिण अफ्रीका) : भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक यहां फैन कोर्ट में डाइमेंशन डाटा लेडीज प्रो-ऐम गोल्फ टूर्नामेंट में कट हासिल करने में नाकाम रहीं। पहले दौर में 78 के स्कोर से खराब शुरुआत करने वाली त्वेसा ने दूसरे दौर में 72 का स्कोर बनाया लेकिन एक शॉट से कट हासिल करने से चूक गईं।

त्वेसा अब मार्च में सनशाइन लेडीज इंविटेशनल और केप टाउन लेडीज ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

स्कॉटलैंड की काइली हेनरी ने तीन दौर में 72, 70 और 71 के स्कोर से कुल तीन अंडर 213 के स्कोर से खिताब जीता। काइली ने दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी ली एैन पेस (74, 69 और 72) को दो शॉट से पछाड़ा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =