संवाददाता : प्रयागराज के मेजा छतवा में भारतीय किसान यूनियन ने हर साल की तरह इस बार भी सौ गरीब विधवा महिलाओ के बीच साड़ी वितरण किया। कार्यक्रम के आयोजक सतीश निसाध ने कहा कि हम महिलाओ के प्रति बहुत सवेन्दनशील हैं ।कार्यक्रम में महिला शक्ति की रंजना श्रीवास्तव भी अपनी टीम की सदस्यों प्रतिमा, सुलोचना, राजकुमारी, सपना आदि के साथ पहुंची ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शनि शुक्ला किसी वजह से नहीं पहुंच पाए । मुख्य रूप से कार्यक्रम में विनीत शुक्ला , ओमप्रकाश, डॉ . राजाराम, संदीप, अंकित , पवन, चटक लाल आदि लोगों के साथ ही गांव के सैकड़ों लोग और संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।