बंगाल में स्वतंत्रता दिवस की धूम, हर जिले में लहराया गया तिरंगा

  • मालदा में लहराया गया तिरंगा

मालदा। भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश के साथ-साथ बंगाल में भी मनाया गया। इस बीच मंगलवार सुबह मालदा के इंग्लिशबाजार नगर पालिका में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इंग्लिश बाजार नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने झंडा फहराया। इस अवसर पर अन्य पार्षद एवं पूर्ण पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इसके अलावा मालदा शहर के नेताजी मोड़ इलाके में भी झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर इंग्लिशबाजार नगरपालिका ने नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वतंत्रता दिवस पर मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मालदा मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आज शहर में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके में बनिज्या भवन में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में पांच श्रेणियों में लगभग सत्रह सौ प्रतियोगियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मालदा मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयंत कुंडू, सचिव उत्तम बसाक समेत अन्य व्यापारी उपस्थित थे। उत्तम बराक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ड्राइंग प्रतियोगिता में पांच श्रेणियों में लगभग 1700 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इसके अलावा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण एवं अभिनंदन किया गया।

अलीपुरद्वार जिले भर में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

अलीपुरद्वार: अलीपुरद्वार जिले भर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मंगलवार की सुबह कालचीनी प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों व अन्य क्षेत्रों में झंडोत्तोलन व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दिन अलीपुरद्वार जिले के प्रशासनिक भवन में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 18 =