Alan Donald On Sachin Tendulkar: महान तेज गेंदबाज एलन डोनल्ड ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया के बल्लेबाजों को कुछ अहम सलाह दी है। इस पूर्व प्रोटियाज तेज गेंदबाज ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेला है। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए वर्तमान भारतीय टेस्ट स्क्वाड के बल्लेबाजों को भी ऐसा ही करने की सलाह दी है।
पीटीआई से बातचीत करते हुए एलन डोनल्ड ने कहा, ‘जहां तक मैं जानता हूं एकमात्र खिलाड़ी जिसने हमारे खिलाफ अच्छा खेला, वह तेंदुलकर थे। वह बल्लेबाजी करते हुए महज मिडिल स्टम्प पर खड़े रहने की बजाय चहलकदमी करते थे। वह आगे बढ़ते थे और फिर गेंद को छोड़ देते थे।
अगर आप दक्षिण अफ्रीका में अच्छे तरह से गेंद छोड़ना जानते हैं तो आप यहां खूब सारे रन बना सकते हैं। आपको यहां गेंदबाज को अपने करीब आने के लिए मजबूर करना पड़ता है। जैसे ही वह आपके करीब गेंद फेंकने लगता है तो रन बनाने के मौके ज्यादा बनने लगते हैं।’
दक्षिण अफ्रीका में सचिन का टेस्ट रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका में महज सचिन तेंदुलकर और वाली हेमंड ही ऐसे विदेशी बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने यहां 15 टेस्ट मुकाबलों में 1161 रन बनाये हैं। उन्होंने यहां 5 शतक और 3 अर्धशतक भी बनाए हैं। इसके उलट विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में अब तक महज 2-2 टेस्ट शतक जमा पाए हैं।
टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है टीम इंडिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह नाकाम रही थी। केएल राहुल और विराट कोहली के अलावा अन्य किसी भी बल्लेबाज ने यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. टीम इंडिया को यहां पारी की हार झेलना पड़ी थी. अब भारतीय टीम इस सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में वापसी की पूरी कोशिश करेगी। यह मुकाबला 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।