हैदराबाद। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम रविवार को हैदराबाद पहुंची, जहां से वो होटल के लिए रवाना हो गई।
इससे पहले टीम अबुधाबी में अभ्यास कर रही थी। इंग्लैंड की टीम अबुधाबी से हैदराबाद पहुंची थी। इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए अबूधाबी को चुना था। अबूधाबी में खास कैम्प लगाया गया था, जहां टीम ने भारत के खिलाफ मैच से पहले अपनी तैयारी की।
England team has arrived in Hyderabad for the Test series against India. [PTI]
– It's time for Rohit vs Stokes…!!!pic.twitter.com/8lMb8lFi0U
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2024
बता दें कि अबु धाबी और भारत की परिस्थितियां लगभग समान हैं और ऐसे में इंग्लैंड ने भारत आने से पहले वहां अभ्यास करने के बारे में सोचा। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।
कोच ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स ने बैजबॉल क्रिकेट (आक्रामक क्रिकेट) खेला है और इसमें उन्हें कामयाबी मिली है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट भारत में काम करती है या नहीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।