काशीपुर श्री सनातन धर्म विद्यालय में शुद्ध-शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन

कोलकाता। छात्र समाज का भविष्य है, उसे शुद्ध पानी की सुविधा मिले, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए संस्था- समर्पण ‘एक कदम समाज सेवा की ओर’ के तत्वाधान में महिला समिति वीआईपी कोलकाता द्वारा सोमवार, 22 जुलाई 24 को काशीपुर श्री सनातन धर्म विद्यालय में शुद्ध-शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन महिला मंडल वीआईपी द्वारा किया गया।

छात्रों‌ को भीषण गर्मी मे राहत मिल सके इसके लिए 11 सीलिंग पंखे ‘ऐस सेन्ट्रल कोलकाता ईकाई’ द्वारा विद्यालय को भेंट किए गये। जबकि संस्था समर्पण की ओर से 4 सीलिंग पंखे और बच्चो को पेड़ों की महत्ता समझाने के लिए पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर लगभग 500 छात्र-छात्राओं के लिये अन्न सेवा का आयोजन भी किया गया तथा बिस्किट व मिठाई भी वितरित किये गए।

इस अवसर पर समर्पण संस्था के संस्थापक सुनील जोधानी ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। मौके पर सुशीला अग्रवाल, अलका अग्रवाल, बृज्लता मोर, अंजू गोयल, प्रभा माहेश्वरी, शोभा झूनझून वाला, सरला बिन्नी, सुनीता बछावत, सुनीता दुग्गड़, शिल्पी जालान, सन्तोष अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, रश्मी तांतीया, प्रियंका अग्रवाल, दिनेश खेमका, राजेश तिवारी, सन्तोष फोगला, सूनील जोधानी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामनाथ यादव ने किया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अशोक दुबे ने अतिथियों का स्वागत कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। मौके पर प्रधानाध्यापक मो. शमीम अनवर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्णव राय, महेश कुमार गुप्ता, अतनु तलापात्रा, राजेश कुमार शर्मा, पुष्पा यादव, राम नाथ यादव, सोमा दे, गौतम कुमार राणा, विनोद दुबे, सत्येंद्र कुमार राय, पवन कुमार तिवारी, मीरा चौधरी, ज्योति दुबे, सुरेश सिंह, मधु सिंह, गुरुचरण पांडेय, राजेश्वर सिंह, मुकेश दास, धर्मेन्द्र पासवान, श्वेता साव, राजीव मालाकार, गीता दास, चंदन दास आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + ten =