Inauguration of National Research Seminar on Impact of Climate Change on Ecosystem, Environment and Agriculture

पारिस्थितिक तंत्र पर्यावरण एवं कृषि पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का उद्घाटन

  • मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए के वर्मा सम्माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अध्यक्ष प्रोफेसर आई पी त्रिपाठी माननीय कुलपति राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा रहे।
  • चंद्रभान सिंह गौतम जिला अध्यक्ष भाजपा श्री शशांक अग्निहोत्री जिला पंचायत छतरपुर रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
  • गोदावरी स्वरोजगार केंद्र में नवनिर्मित तुलसी कला केंद्र का हुआ उद्घाटन
  • शोध संक्षेपिका तथा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन लेखक डॉ अश्वनी कुमार दुबे तथा डॉ कुसुम कश्यप की पुस्तक का हुआ विमोचन
  • नेशनल अमेजिंग गोदावरी मेमोरियल अवार्ड प्रोफेसर आई पी त्रिपाठी कुलपति तथा बेस्ट अकैडमिशियन अवार्ड प्रोफेसर ए के वर्मा माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को दिया गया।
  • संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हुई रंगारंग प्रस्तुतियां

खजुराहो: एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो द्वारा 12वीं राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन पारिस्थितिक तंत्र पर्यावरण एवं कृषि पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव विषय पर गोदावरी स्वरोजगार केंद्र नहदौरा तहसील राजनगर में हुआ।

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए के वर्मा सम्माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अध्यक्ष प्रोफेसर आई पी त्रिपाठी माननीय कुलपति राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा विशिष्ट अतिथि डॉ ए के पांडेय पूर्व वैज्ञानिक लखनऊ डॉ कन्हैया त्रिपाठी चेयर प्रोफेसर डॉ आंबेडकर चेयर आफ ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट वेल्यू केंद्रीय विश्वविद्यालय बठिंडा पंजाब डॉ उलरिच बर्क जर्मन एसोसिएशन ऑफ होमा थेरेपी जर्मनी तथा प्रो के के शर्मा पूर्व कुलपति महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर उपस्थित रहे।

गोदावरी स्वरोजगार केंद्र में नवनिर्मित तुलसी कला केंद्र का उद्घाटन लाल फीता खोल कर अतिथियों द्वारा किया गया इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

स्वागत भाषण श्रीमती वंदना दुबे अतिथियों को ई एस डब्ल्यू का बैच लगाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर किया ।एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की आजीवन सदस्य कुमारी प्रियंका सिंह एवं अमित पाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी तथा वंदना दुबे ने किया।

Inauguration of National Research Seminar on Impact of Climate Change on Ecosystem, Environment and Agriculture

सोसाइटी की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डॉ अश्वनी कुमार दुबे ने डाला। अतिथियों ने शोध संक्षेपिका तथा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन लेखक डॉ अश्वनी कुमार दुबे तथा डॉ कुसुम कश्यप का विमोचन किया गया।

ई एस डब्ल्यू सोसाइटी खजुराहो तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब के बीच एकेडमिक तथा शोध गतिविधियों को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। गोदावरी अकैडमी का सर्वश्रेष्ठ नेशनल अमेजिंग गोदावरी मेमोरियल अवार्ड प्रोफेसर आई पी त्रिपाठी कुलपति तथा बेस्ट अकैडमिशियन अवार्ड प्रोफेसर ए के वर्मा माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को दिया गया।

उद्घाटन सत्र के उपरांत तीन तकनीकी सत्र आयोजित हुए जिसमें 16 शोध पत्रों का वाचन किया गया जिसमें जर्मनी मथुरा गोरखपुर सतना झांसी छतरपुर नीमच मंडीदीप सीहोर कानपुर से आए शोधार्थी प्राध्यापक तथा वैज्ञानिकों ने अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।

तकनीकी सत्र उपरांत बाहर से आए सभी वैज्ञानिकों ने गांव का भ्रमण किया तथा वहां के प्राचीन मंदिर एवं तालाब को गहनता से देखा और तालाब में दिखने वाले सारस को बड़ी उपलब्धि बताते हुए तालाब के संरक्षण एवं संवर्धन की पर विचार विमर्श किया

Inauguration of National Research Seminar on Impact of Climate Change on Ecosystem, Environment and Agriculture

शोध संगोष्ठी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि श्री चंद्रभान सिंह गौतम जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री शशांक अग्निहोत्री जिला पंचायत छतरपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय प्रभारी अरविंद त्रिपाठी एवं आशीष स्वास्थ्य अवस्थी उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारतीय गायन पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए जिसमें नेहा अदिति आदिवासी कृष्ण सिंह ठाकुर शिवानी बानो अवनी पटेल सौम्या मिश्रा कृष्ण यादव रमन अहिरवार दिलीप यादव पलक त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया।

वहीं दूसरी ओर ग्राम बंदरगढ़ से बुंदेली लोक लोक नृत्य दिवारी प्रस्तुत की गई जिसमें नरेंद्र पाल मनीराम पाल मोहन पाल ज्ञानी पाल भगवान चरण हरगोविंद पाल रमेश पटेल एवं पप्पू पटेल ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। आभार प्रदर्शन प्रोफेसर कन्हैया त्रिपाठी ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 5 =