पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खडगपुर में संभाग स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का उद्घाटन

IIT Kharagpur News: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में 51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023-24 का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्रोफेसर रिंटू बनर्जी (डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट) आईआईटी ने की अन्य विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर डॉ. एन.डी प्रदीप सिंह, डॉक्टर सालिक नंदा, डॉ.पार्था रायचौधरी, डॉ शिवा किरण भाखता, डॉ.देवराज चौधरी, डॉ पी एस राय, डॉ संजीव कुमार पात्र, डॉक्टर ,एस मिश्रा, डॉ बृजेश कुमार पांडा, डॉ प्रियाव्रत प्रधान, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी डॉक्टर राजीव रावत, श्री सुदीप मंडल प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -3 आदि उपस्थिति रहे।

मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या ने सब की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का विषय समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी है इसके पांच उप विषयों पर विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट और नवाचार प्रस्तुत कर सकेंगे 20 से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है अलग-अलग विषयों की प्रस्तुति हेतु प्रथक प्रथक व्यवस्था की गई है।

अगले दो दिन बाल वैज्ञानिकों द्वारा अपने प्रोजेक्ट नवाचार प्रस्तुत किए जाएंगे आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसरगण निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहेंगे संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से 350 से अधिक विद्यार्थी और 80 अनुरक्षकों ने भागीदारी की है। प्राचार्य श्रीमती रिकिशा भौमिक ने सभी अतिथियों को उतरीय स्मृति चिह्न, बेज और ग्रीन पोट देकर स्वागत किया तथा राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं सेमिनार के बारे में विशेष जानकारी प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

विद्यालय के बालक बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बनाया विद्यालय के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक श्री ए.के रक्षित ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रोफेसर रिंटू बनर्जी ने जीवन का विज्ञान के साथ संबंध और जीवन के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन श्री मुकीन खान पीजीटी हिंदी और श्रीमती श्रीमती पल्लवी घोषाल ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − six =