मुंबई । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन के मराठा मंदिर मुम्बई में सम्पन्न राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव के द्वितीय दिवस रविवार को अतिथियों ने इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र गौरव सम्मान सुवर्णा जाधव पुणे को श्रेष्ठ आयोजक, डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर को श्रेष्ठ प्रवक्ता एवं डॉ. बालासाहेब तोरस्कर को श्रेष्ठ पत्रकार तथा डॉ. प्रभु चौधरी को श्रेष्ठ संचालक एवं डॉ. अनसूया अग्रवाल को श्रेष्ठ संयोजक तथा डॉ. सुशीला पाल को माँ गीता देवी चौधरी स्मृति श्रेष्ठ वक्ता के रूप में अभिनंदन पत्र, शॉल, श्रीफल प्रदान किया।
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख पुणे विशिष्ट अतिथि यशवंत भंडारी यश झाबुआ, प्रदीप विचारे मुम्बई, सुवर्णा पंवार, योगिता कोठेकर, राजकुमार यादव, डॉ. अनिल चतुर्वेदी, विनोदकुमार दुबे, जयपाल मिश्रा, डॉ सुजाता पाटील कंचनबाला आदि उपस्थित रहे। संचालन दीपिका कटरे ने किया। आभार विनोद कुमार दुबे ने माना।