Covid

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले कुछ घटे

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों में कुछ कमी आयी है, जिससे कोरोना महामारी की संख्या घटकर 3,402 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह तक 220.02 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 190 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,42,432 हो गयी है।

देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,681 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। देश में पिछले 24 घंटे में नौ राज्यों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं और बाकी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।उत्तर प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात सहित अन्य राज्यों में सक्रिय मामले बढे हैं।

केरल में दो सक्रिय मामले बढ़ने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे बढ़कर 1,438 तक पहुंच गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,841 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,540 स्थिर है। कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के नौ सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,263 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,157 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है।

महाराष्ट्र में तीन सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 135 रह गयी है। इस दौरान 27 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,851 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,412 पर स्थिर है। ओडिशा में कोरोना संक्रमण के पांच सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 103 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 13,27,214 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 9,205 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 8 =