तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : पुनर्वास और सामाजिक सुरक्षा समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को सारा बांग्ला हाकर्स व क्षुद्र व्यवसायी समिति के सदस्यों ने मेदिनीपुर की सड़कों पर हुंकार भरी और विरोध प्रदर्शन के बाद स्मार पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कराया । प्रदर्शन के दौरान पश्चिम मेदिनीपुर जिला हाकर्स यूनियन की ओर से समिति के प्रदेश सचिव शंकर दास , तरुण दास , दीपेन पलमल , शेख अब्दुल , गोपाल कर , मृणमय सिंह , चंदन दास , संजय दास , कालाचंद चक्रवर्ती , हिमांशु सरकार और जीतू गोप आदि उपस्थित रहे । जुलूस की शक्ल में कलेक्टर्ेट पहुंचे समिति के सदस्यों ने अपने संबोधन में कहा कि छोटे व्यवसायी और हाकर अपने लिए कुछ ज्यादा नहीं मांग रहे । उनकी मांग पुनर्वास और सामाजिक सुरक्षा है , जिसके वे स्वाभाविक हकदार हैं ।
समस्त हाकरों को अविलंब वेडिंग लाइसेंस मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सभी हाकरों को जल्द दो हजार रुपये का अनुदान मिलना चाहिए। हाकरों के हित में हर जगह वेंडिंग कमेटी का गठन भी होना चाहिए। मेदिनीपुर समेत समूचे राज्य में पुनर्वास कमेटी की बैठक जल्द बुलाई जाए । वहीं हाकरों के लिए कर्मसाथी प्रकल्प के तहत लोन की तत्काल व्यवस्था जल्द से जल्द करनी होगी । मांगें न माने पर बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई ।