In-depth discussion on health in the seminar

संगोष्ठी में स्वास्थ्य को लेकर हुई गहन मंत्रणा

खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था “मेदिनीपुर लायंस क्लब” के प्रबंधन में स्थानीय फिल्म सोसायटी में  चिकित्सा परिचर्चा का आयोजन किया गया। गोपा बनर्जी के उद्घाटन गीत के बाद चर्चा सत्र की शुरुआत मेदिनीपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष राजप्रसाद महतो के स्वागत भाषण से हुई।

पीपुल्स फॉर बेटर ट्रीटमेंट के अध्यक्ष डॉ. कुणाल साहा ने गलत इलाज, चिकित्सीय लापरवाही, बेवजह महंगा इलाज, मरीज के अधिकार आदि पर वक्तव्य रखा। उपस्थित श्रोताओं से विचारों का आदान-प्रदान किया तथा हर प्रकार के निःशुल्क सहयोग का आश्वासन दिया।

चिकित्सा कदाचार के लिए कानूनी लड़ाई में पूर्ण सहायता और किसी भी शिकायत का निवारण भी निःशुल्क करने की बात कही। कार्यक्रम की मेजबानी-अनूप बनर्जी ने की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 6 =