तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आईआईटी खड़गपुर के दीक्षा समारोह में बोलते हुए निदेशक प्रोफेसर वीं. के तिवारी ने कहा कि आईआईटी 70वें दीक्षा समारोह में संस्थान और इसके स्नातक छात्रों की उपलब्धियो का जश्न मनाया, जिसमें विभिन्न विषयो में 480 पीएच.डी., 822 एम.टेक, 700 बी.टेक (ऑनर्स) और अन्य डिग्रियां प्रदान की गईं।
पूर्व छात्रों और संकायो को शिक्षा, विज्ञान और समाज में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए। आईआईटी खड़गपुर, जिसे “आईआईटी की जननी” कहा जाता है, की स्थापना 1951 में हुई थी और यह 17,000 से अधिक छात्रों और वैश्विक मान्यता के साथ एक प्रमुख संस्थान बन गया है।
संस्थान का बहु-विषयक दृष्टिकोण भारत के बदलते तकनीकी परिदृश्य और राष्ट्रीय प्राथमिकताओ के साथ तालमेल बिठाता है। इसकी प्रमुख प्रमुख उपलब्धियां तो है ही और शैक्षणिक नवाचार में भी यह काफी आगे है।
संस्थान के नेताजी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो के चांसलर प्रो प्रदीप के खोसला ने बदलते वैश्विक परिवेश में प्रौद्योगिकी और तकनीक के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालाI उन्होंने संस्थान और आईआईटी प्रणाली के विभिन्न पहलुओं को भी रेखांकित किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।