आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने एमबीए प्रोग्रामस् 2021-23 सत्र के नये छात्रों का स्वागत किया

  • एमबीए (हॉस्पिटल एण्ड हैल्थ मैनेजमेंट), 2021-23
  • एमबीए (फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट), 2021-23
  • एमबीए (डेवलप्मेंट मैनेजमेंट), 2021-23

जयपुर। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट, डॉ. पी. आर. सोडानी ने एमबीए प्रोग्रामस् के लिए नव प्रवेषित छात्रों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. सोडानी ने कहा कि नव प्रवेषित छात्र आगे चलकर यूनिवर्सिटी का नाम रोषन करेंगे। डॉ. सोडानी ने साझा किया कि कार्यक्रम प्रबंधन और नीति निर्माण के लिए नये ज्ञान का सृजन करने के लिए षोध में लगे हुए अनेक विषयों की फैकल्टीज़् हैं।

डॉ. सोडानी ने छात्रों से साझा किया कि यूनिवर्सिटी नियमित रूप से उद्योग की जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रम की समीक्षा करती है और रिसर्च इनपुटस् के आधार पर अपने छात्रों को लाभकारी अनुभव के लिए संलग्न करने के लिए तैयार करती है। एमबीए प्रोग्रामस् में इनपुट प्रदान करने के लिए यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी इन्डस्ट्रि सैल है। डॉ. सोडानी ने साझा किया कि हमने छात्रों के लिए नई पहल की षुरूआत की है जैसे कि “नो योर एलुमनी सीरीज़”, “मास्टर क्लास सीरीज़” और एलुमनी मेंटरिंग प्रोग्राम”।

श्री कौस्तुभ बासु, कार्यकारी निदेषक, पीडब्लूसी ने कौषल और क्षमताओं पर जोर दिया, जिन्हें वर्तमान परिष्य में अद्ययतन करने की आवष्यकता है। श्री समीष मेनन केथिल, ग्लोबल मार्केट एक्सेस डायरेक्टर, न्यूरोसाइंस, टेकेडा, कैलिफोर्निया, यूएसए ने जीतने के लिए अनुकूलन, प्राथमिकता के लिए रणनीति बनाने और संवाद करने के लिए सहयोग करने पर जोर दिया। डॉ. पूर्णिमा डोरे, अर्थषास्त्री और टाटा ट्रस्ट में डेटा संचालित षासन की प्रमुख ने लचीलेपन और अस्पष्टता से निपटने की बात कही।

डॉ. एस. डी. गुप्ता ने उद्द्याटन भाषण दिया तथा सभी नातांकित छात्रों को बधाई दी। डॉ. गूप्ता ने साझा किया कि हमने 4000 प्रबंधन स्नातकों को सफलतापूर्वक तैयार किया है जो स्वास्थ्य प्रणालियों में कई परिवर्तन ला रहे हैं। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने स्वायत्तता के साथ खुलेपन, आत्म-अनुषासन एवं टीम वर्क की संस्ति का निर्माण किया है जो छात्रों को अपनी फैकल्टीज़ के साथ बातचीत करने और सीखने के बेहतर अवसर प्रदान करती है।

अवसर पर डॉ. धिरेन्द्र कुमार, डीन ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च; डॉ. सौरभ कुमार, डीन ऑफ स्कूल ऑफ फार्मास्यूटीकल मैनेजमेंट और प्रोफेसर राहुल घई, डीन ऑफ स्कूल ऑफ डवलेप्मेंट स्टडीज़ ने नये नामांकित छात्रों का स्वागत किया। डॉ. (कर्नल) महैन्द्र कुमार, प्रॉक्टर, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने छात्रों को अनुषासन और छात्र समितियों के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 12 =