कोलकाता। देश के बाकी हिस्सों के लिए दुर्गा पूजा भले ही एक त्यौहार भर है लेकिन पश्चिम बंगाल के लिए यह हजारों सालों की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है। दुर्गा पूजा का मतलब हर बंगाली परिवार में खुशी और उत्सव का माहौल रहता है। इसलिए पश्चिम बंगाल से उड़ान भरने वाली अपनी फ्लाइट्स में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने भी खास इंतजाम किया है।
एयरलाइन ने बताया है कि दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जाने वाली अपनी उड़ानों में यात्रियों को खास बंगाली पकवान परोसा जाएगा। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन की उड़ानों में 21 से 23 अक्टूबर तक बंगाली पकवान परोसे जाएंगे।
मेहमानों को एग चिकन रोल, मटन कशा, फिश कबिराजी और कोरइशुतिर कचौड़ी जैसे बंगाली पकवान परोसे जाएंगे। लोकप्रिय बंगाली मिठाइयां भी इस थाली का हिस्सा होंगी। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की स्वादिष्ट मिठाइयों और इन पकवानों से यात्रियों को और बेहतर सफर का लुत्फ मिलेगा।