हैदराबाद। बीजेपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बांदी संजय ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो तेलंगाना में निज़ाम के सारे सांस्कृतिक प्रतीकों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी की तेलंगाना इकाई के चीफ ने कहा, “अगर हम सत्ता में आए तो नए बने सेक्रेटेरियट के गुंबदों समेत तेलंगाना में निजाम के सभी सांस्कृतिक प्रतीकों को हम ढहा देंगे।”
हैदराबाद में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि हम गुंबदों में ऐसे उपयुक्त बदलाव करेंगे, जिसमें भारत और तेलंगाना के संस्कृति की झलक दिखती हो। तेलंगाना विधान परिषद की दो सीटों पर 13 मार्च को चुनाव होने वाले हैं। जबकि इस साल के अंत में 119 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।
बीजेपी केसीआर के ख़िलाफ़ आक्रामक रणनीति अपना रही है। बीजेपी ने ‘प्रजा गोसा, बीजेपी भरोसा’ के नाम से चुनावी प्रचार अभियान शुरू किया है, जिसके तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करने का एलान किया गया है।