अलीपुरद्वार। इस राज्य के कई लोग जो दूसरे राज्यों में काम करने गए थे, ट्रेन हादसे में घायल हो गए या उनकी मौत हो गई। दूसरे राज्यों में क्यों जाएं लोग। अगर इस राज्य में उद्योग होते तो यहां के लोगों को दूसरे राज्यों में काम करने नहीं जाना पड़ता। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला ने रविवार को अलीपुरद्वार में भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में शामिल होने के दौरान कही। रविवार को जॉन बारला ने यह भी कहा कि राज्य सरकार केवल केंद्र से झगड़ रही है न कि मिलकर काम कर रही है।
इस राज्य के लोगों को केंद्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्र की कई योजनाएं इस राज्य में लागू नहीं हो पा रही हैं। इस दिन जॉन बारला ने यह भी कहा कि भविष्य में रेलवे के सहयोग से अलीपुरद्वार में 200 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। अगर राज्य सरकार सहयोग करे तो बहुत कुछ किया जा सकता है।
रायगंज रेलवे स्टेशन से शुरू हुई इलेक्ट्रिक ट्रेन परिसेवा
उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर के लिए 4 जून ऐतिहासिक दिन रहा। आज से रायगंज रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का शुभारंभ हो गया। स्टेशन व आसपास में लंबे समय से इलेक्ट्रिक ट्रेन का काम चल रहा था। राधिकापुर-बारसोई लाइन का काम आखिरकार खत्म हुआ। रविवार से रायगंज रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का चलना शुरू हो गया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रायगंज की विधायक देवश्री चौधरी सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। राधिकापुर-कटिहार पैसेंजर इलेक्ट्रिक ट्रेन का उद्घाटन कटिहार मंडल के डीआरएम शुभेंदु कुमार चौधरी व रायगंज की सांसद देवश्री चौधरी व अन्य ने किया। इससे पूरे उत्तर दिनाजपुर में खुशी का माहौल है।