मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर को इस टीम का आक्रामक अंदाज़ पसंद है जिसके दम पर ही कोलकाता पिछले सीज़न में फ़ाइनल तक पहुंची थी। हालांकि पहले सात मैचों में से कोलकाता को केवल दो ही मैच में जीत मिली थी लेकिन उनकी आक्रामक शैली जारी रही और फिर फ़ाइनल तक का सफ़र इस टीम ने तय किया।
इसका श्रेय जाता है कोलकाता के प्रमुख कोच ब्रेंडन मैक्कलम को, जिन्होंने 2015 विश्वकप में अपनी कप्तानी में न्यूज़ीलैंड को फ़ाइनल तक ले गए थे।
केकेआर की आधिकारिक वेबसाइट के साथ बातचीत में श्रेयस ने कहा, “केकेआर हमेशा से ही आक्रामक क्रिकेट के लिए जानी जाती है। पहली गेंद से ही उनका इरादा आक्रामण का होता है और विपक्षी टीम को बैकफ़ुट पर धकेलने के लिए तैयार रहते हैं। ज़ाहिर है इसके लिए आपकी सोच भी ऐसी ही होनी चाहिए, और मैं भी ठीक ऐसी ही सोच रखता हूं। अब जब मैं इस टीम की कप्तानी करूंगा तो उम्मीद करूंगा कि टीम का प्रत्येक खिलाड़ी भी इसी सोच के साथ मैदान में उतरे।”