नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि उन्हें नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने जा रही है। चिराग पासवान ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “मेरे लिए बड़ा दिन है। एक बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री का यह विश्वास मेरे लिए बड़े मायने रखता है।”
“मुझे पांच सीटें दी गई। मैंने पांचों सीटें जीतकर वापस दी है। मैं उनके विश्वास पर खरा उतरा हूं। मैं आगे भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।”
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।