लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में सुहाग रात के बाद बिस्तर में मृत मिले नवविवाहित जोड़े की मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई है। द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हे प्रताप यादव (24) और दुल्हन पुष्पा यादव (22) की मौत दिल की धड़कन रुकने से हुई थी। 30 मई को शादी के बाद दूल्हा दुल्हन अपने कमरे में सोने के लिए गए थे और अगले दिन बिस्तर में ही मृत मिले थे।
गांव में एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया था। पुलिस ने अख़बार को बताया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दिल की धड़कन रुक जाना सामने आया है। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान दंपती के कमरे में किसी के जबरदस्ती घुसने या शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।
इसकी वजह से इसके पीछे आपराधिक साज़िश नज़र नहीं आती। फ़ॉरेंसिक टीम ने कमरे का मुआयना किया था। यहां वेंटिलेशन नहीं था और पंखा भी नहीं था। पुलिस का कहना है कि इन कारणों से ‘कार्डियक अरेस्ट’ की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता।