कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में शोकॉज नोटिस का सामना कर रहे हुमायूँ कबीर ने इसका जवाब दिया है। हुमायूँ कबीर ने विधानसभा में शोभन देब चट्टोपाध्याय को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात नहीं कही है।
पत्र में हुमायूँ कबीर ने स्वीकार किया कि उनकी बातें गुस्से में की गई थीं, क्योंकि कई दिनों से पार्टी की अपील के बावजूद कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान नहीं हुआ था।
हालांकि, उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों से पूरी तरह इनकार किया और कहा कि अगर उनकी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो, तो वह माफी मांगते हैं।
हुमायूँ कबीर ने पत्र में यह भी लिखा है कि जिले और राज्य के नेताओं ने उनकी बातों को अनसुना किया, और इस कारण उनकी नाराजगी का कारण बना।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।