तारकेश कुमार ओझ , खड़गपुर : आज आदमी के जीने के अधिकार को चौतरफा चुनौती मिल रही है । मानवाधिकार संगठन इसी के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं । इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल खड़गपुर बोर्ड के रक्तदान शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही । खड़गपुर के मलिंचा रोड स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित इस शिविर में २५ लोगों ने रक्तदान किया । समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में खड़गपुर के अपर पुलिस अधीक्षक काजी शमसुद्दीन अहमद , विधायक प्रदीप सरकार , खड़गपुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ . एस . के . बेहरा , खड़गपुर राजकीय अनुमंडल अस्पताल के अधीक्षक डॉ .कृष्णेंदु मुखर्जी , खड़गपुर नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष शेख हनीफ , डॉ. एस . एन . नाजमी , समाजसेवी दीपक कुमार दासगुप्ता , सकलदेव शर्मा , पूर्व सभासद अंजना साखरे
सरिता झा , लक्ष्मी मुर्मु , समीर गुहा , अभिषेक अग्रवाल , कल्पना जोसेफ , जगदीश अग्रवाल , प्रभाकर राव , गुलाब बोहरा , लक्ष्मी , मानवाधिकार संगठन के अमित मिश्रा , राहुल शर्मा , अमित पांडेय , एन सी एस राव , आलोक आरिक , दयाल कर्मकार , प्रीतेश शिवहरे तथा अर्पिता प्रसाद प्रमुख रही । कोरोना काल के मद्देनजर शिविर स्वास्थ्य विधि का पालन करते हुए किया गया ।
इसके चलते शिविर के आमंत्रण पत्र भी नहीं छपवाए गए बल्कि उन्हें डिजीटल माध्यम से सभी को भेजा गया । वक्ताओं ने इस बात के लिए आयोजकों की प्रशंसा की कि अपने मूल दायित्वों के निर्वहन के साथ ही वे गहरे सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े हैं । उन्होंने यह सक्रियता सदैव बनाए रखने की अपील की ।